समय काटे नहीं कटता
समय काटे नहीं कटता।
हुआ वातावरण बोझिल,
लगाए लगता नहीं दिल,
क्या करूँ मैं उदासी का मेघ छाँटे नहीं छटता।
समय काटे नहीं कटता।
पूछता जग बात क्या है,
मौन क्यों हो क्या हुआ है,
क्या बताऊँ विरह का दुख-दर्द बाँटे नहीं बँटता।
समय काटे नहीं कटता।
प्राण किया था अब निभाओ,
तोड़ बंधन चले आओ,
दूरियों का गढ़ा केवल मेरे पाटे नहीं पटता।
समय काटे नहीं कटता।
|