जो फ़ोर्स
जो फ़ोर्स डज़ में है वो डू में कहाँ है यारों।
जो शेर वन में है वो ज़ू में कहाँ है यारों।
अवध की सभ्यता का क्या मुकाबला होगा,
अदब जो आप में है, तू में कहाँ है यारों।
वो नंगे पाँव क्यों हैं पूछने पर ये बोले,
जो लुत्फ़ नंगे पाँव, शू में कहाँ है यारों।
उचक-उचक कर इंतज़ार ट्रेन का करना,
ये मुंबई में है, जम्मू में कहाँ है यारों।
महक जो गेसुओं में उनके बसी है "कौशिक",
किसी भी फूल की ख़ुशबू में कहाँ है यारों।
24 दिसंबर 2004
|