हो गए सब कायदे
हो गए सब कायदे बेकायदा
अब तो इनको तोड़ दो बाकायदा
मन अगर माने तभी सर भी झुके
हो कुछ ऐसा बंदगी का कायदा
छींक और बिल्ली से तो घबरा गए
आगे बढ़ने का सिखाते कायदा
जो हवाओं में ज़हर हैं घोलते
वो हवन से क्या करेंगे फ़ायदा
फूल मुर्दों को मगर ज़िंदा को शूल
धर्म से ये आदमी का वायदा
|