तल्खियाँ दिल
में
तल्खियाँ दिल में न घोला कीजिए
गाँठ लग जाए तो खोला कीजिये
आप में कोई बुराई हो न हो
आप ख़ुद को नित टटोला कीजिये
दिल जिसे सुन कर दुखे हर एक का
सच कभी ऐसा न बोला कीजिये
प्यारी -प्यारी सी लगेगी जिंदगी
आप अपने दिल को भोला कीजिये
सोच में शबनम सी रखिये ताजगी
जोश को भड़के जो शोला कीजिये
प्यार की दिल में बजे जब बांसुरी
मस्तियों में झूम डोला कीजिये
अश्क 'नीरज' जी बड़े अनमोल हैं
सिर्फ खुश होने पे ढोला कीजिये
|