|
गुनगुनाएँ हम
फिर चलो इस जिंदगी को
गुनगुनाएँ हम
बैठ कर बातें करें औ
मुस्कुराएँ हम
लान कुर्सी पर मधुर संगीत को
सुन लें
चाय की चुस्की भरे हर स्वाद को गुन लें
प्रीत के निर्झर पलों को
गुदगुदाएँ हम
अनकही बातें कहें जो शेष हैं मन में
गंध फूलों की समेटे आज दामन में.
नेह की, नम दूब से
शबनम चुराएँ हम
इस समय की धार में कुछ ख्वाब हैं छूटे
उम्र भी छलने लगी, पर साज ना टूटे
साँझ के शीतल पलों को
जगमगाएँ हम
जिंदगी की धूप में बेकल हुई कलियाँ
साथ तुम चलते रहे, यों कट गयीं गलियाँ
एक मुट्ठी चाँदनी में
फिर नहाएँ हम
१ मई २०२३
|