| ज़रूरी है जीवन के लिए ज़रूरी है-थोड़ी-सी छाँव
 थोड़ी-सी धूप।
 थोड़ा-सा प्यार
 थोड़ा-सा रूप।
 जीवन के लिए ज़रूरी है-थोड़ी-तकरार
 थोड़ी मनुहार।
 थोड़े-से शूल
 अंजुरीभर फूल।
 जीवन के लिए ज़रूरी है-दो चार आँसू
 थोड़ी मुस्कान।
 थोड़ा-सा दर्द
 थोड़े-से गान।
 जीवन के लिए ज़रूरी है-उजली-सी भोर
 सतरंगी शाम।
 हाथों को काम
 तन को आराम।
 जीवन के लिए ज़रूरी है-आँगन के पार
 खुला हो द्वार।
 अनाम पदचाप
 तनिक इंतज़ार।
 जीवन के लिए ज़रूरी है-निंदा की धूल
 उड़ा रहे मीत।
 कभी-कभी हार
 कभी-कभी जीत।
 १६ फरवरी २००६  |