अनुभूति में
मोहन राणा की रचनाएँ—
नई रचनाएँ—
अर्थ शब्दों में नहीं तुम्हारे भीतर है
कोई बात
डरौआ
पतझर में
पानी का चेहरा
क्षणिकाओं में—
पाँच क्षणिकाएँकविताओं में—
अपनी कही बात
अपने आप
अस्तव्यस्त में
आरी की कीमत
एक गरम दिन की स्मृति
किताब का दिन
कुआँ
कुछ कहना
कुछ भी
चार छोटी कविताएँ
चिड़िया
चिमनी
चींटी तथा अन्य छोटी कविताएँ
टेलीफोन
तीसरा युद्ध
धोबी
पतझर एक मौसम तुम्हारे लिए
फिलिप्स का रेडियो
फोटोग्राफ़ में
बड़ा काम
बोध
माया
मैं
राख
सड़क का रंग
संकलनों में—
गुच्छे भर अमलतास -
ग्रीष्म
सनटैन लोशन
१५ मई
पिता की तस्वीर -
डाक
|
|
चिमनी
धरती से आकाश तक पहुँचने का
छोटा रास्ता
यह समेट लेती है गुम हो चुकी दूरियों को अपने भीतर
इसमें भरी हुई है समय की स्मृतियाँ
क्षितिज के पार जहाँ रंग भी खो जाते हैं
दिख जाती है चिमनी
बेआवाज उगलती कुछ यह-
जिनकी छतों पर यह न लगी
वे क्या सोचते होंगे इन्हें देखते
घर बिना चिमनी वाले भी होते हैं
और कुछ बिना घर के भी जी लेते हैं जीवन-
सुबह तक मैं सोना चाहता हूँ खबरों को सुनते हुए
जिनमें नहीं होगा उल्लेख चिमनियों का
रेडियो किसी का घर होगा मैं सोचता था-
जो नहीं थकता कभी
उलीचता रहता है
मेरे भीतर सारे दिन की बटोर
इस बीच लाखों लेते हैं डुबकी संगम में
मोक्ष महाकुंभ जैसे कभी न समाप्त होता
पाप पुण्य हो जाते हैं
और कुछ क्षणों में
बदल जाता है चार सौ साल पुराना शहर
पत्थरों और चीख के टीलों में
भूकंप से बचे हुए भटकते हैं बुदबुदाते अपने आपसे भुज की ध्वस्त
गलियों में-
सब जगह मृत्यु की गंध
चौंकाता हुआ आरंभ है नई सदी का
अपरिचित नग्नताओं का कोलाहल बिखरता
समय की बोरी में दाल के दानों की तरह-
अंतराल जिन्हें गिनते हुए बीता
फेंकता उन्हें गुरुत्व के परे
सुनने लगता हूँ चिमनी से आती आवाजें
जब तब झरता है हवा की सीत्कार के साथ कुछ
अँधेरे में चकनाचूर प्रतिबिम्ब-
मैं सो नहीं पाता और दिन कभी समाप्त नहीं होता
दैनंदिन कैसे संभव है मेरे बिना |