अनुभूति में
डॉ.
कृष्ण कन्हैया की रचनाएँ-
नई रचनाओं में-
कटिबद्धता
कालजयी
दूरगामी सच
झाँवा पत्थर
प्रमाणिकता
अंजुमन में-
कहने सुनने की आदत
क्षण-क्षण बदलाव
जिन्दगी मुश्किल मेरी थी
यादें
छंदमुक्त में-
अतिक्रमण
आयाम
उम्दा
एहसान
किताब ज़िंदगी की
खाई
खुशी
चरित्र
छाया
जिन्दगी का गणित
जिन्दगी की दौड़
रेशमी कीड़ा
रात
ललक
वस्त्र
विचार
विवेक
वैमनस्य
सामीप्य
सौदा
|
|
ख़ुशी
ख़ुशी बस वो नहीं
जो देती है आपको-
केवल गुदगुदाने वाले क्षण !
ख़ुशी वो भी है
जो जज्ब कर लेती है
आपके अंदर की व्यथा,
और उभरने नहीं देती
आपके आतंरिक उदगार
और क्षोभ !!
क्योकि
मिलाने और खोने के
बीच की कड़ी ही
यह तय करती है कि-
आपकी मानसिकता क्या है ?
आडम्बर दर्शाना
या
पीडा पी जाना !
क्योकि
दोनों दृश्यों में
भावनाएं -
मानवीय आकाश पर
फितरत के कैनवास में
एक-दूसरे से
अलग रंग भरती है !!
२६ मार्च
२०१२
|