कृष्ण कन्हैया
जन्म - पटना, बिहार, भारत
शिक्षा - एम.बी.बी.एस (आनर्स), एम.एस. (सर्जरी), एफ.आर.सी.एस (एडिनबरा)
एम.आर.सी.जी.पी.
संक्षिप्त विवरण-
कविता-शायरी के साथ-साथ
संगीत का शौक विद्यार्थी जीवन से था जो समय के साथ ज़िंदगी के जुड़ता चला गया। बचपन
में तुकबंदी करता था पर नियमित रूप से लिखना कालेज के दिनों में शुरू हुआ जो
इंग्लैंड आने के बाद भी जारी है। विदेश आने के बाद अपनी संस्कृति का गर्व, अपने
संस्कार की गरिमा, अपने गाँव की शुद्ध सोंधी खुश्बू और अपनी मातृभूमि से अनवरत लगाव
मेरी अंतरात्मा को ज़्यादा उद्वेलित करती थी जिसकी झलक अब मैं अपनी कविताओं में
महसूसता हूँ। भारत में युववाणी और बर्मिंघम के एक्स-एल रेडियो से कुछ ग़ज़लों का
प्रसारण हुआ है। पटना की दैनिक पत्रिका और रांची के मेडिकल कालेज की पत्रिकाओं से
मेरी कुछ कविताओं का प्रकाशन हुआ है। २००५ में ६७ कविताओं वाला कविता-संग्रह
'ज़िंदगी' प्रकाशित हुआ और दूसरा कविता-संग्रह 'संवेदना'
प्रकाशनाधीन है।
ई मेल-
kanhaiyakrishna@hotmail.com
|