पत्र व्यवहार का पता

अभिव्यक्ति तुक-कोश

१. ११. २०२२  

अंजुमन उपहार काव्य संगम गीत गौरव ग्राम गौरवग्रंथ दोहे पुराने अंक संकलन अभिव्यक्ति
कुण्डलिया हाइकु अभिव्यक्ति हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर नवगीत की पाठशाला रचनाकारों से

जीतना मुश्किल नहीं

 

 

जीतना मुश्किल नहीं
बस हारने मन को न देना

कह रही उम्मीद सुन लो
रात ही लाती सवेरे
ज्यों तिमिर की शाख पर ही
जुगनुओं के हैं बसेरे

आँधियों से लड़ रहें जो
दीपकों से सीख लेना
1
चल पड़े जो कर्म-पथ पर
साथ होती सब दिशायें
हमक़दम बन चल पड़ेंगी
संग कितनी ही दुआयें

राह भी आसान होती
गर विषमता से डरे ना
1
हो समय प्रतिकूल तो क्या
ज़िन्दगी अवसर कई दे
बन्द दरवाज़े सभी जब,
खोल खिड़की इक नयी दे

है सफ़र नाकामियों का
सब्र का दामन छुटे ना
1
- आभा खरे

इस माह

गीतों में-

bullet

आभा खरे

अंजुमन में-

bullet

उमा प्रसाद लोधी

छंदमुक्त में-

bullet

ब्रजनाथ श्रीवास्तव

दिशांतर में-

bullet

पोलैंड से प्रो. हरजेन्द्र चौधरी

छोटे छंदों में-

bullet

परमजीत कौर रीत के माहिया

विगत माह
फुलझड़ी विशेषांक में

गीतों में- आकुल, अजय पाठक, अनामिका सिंह, अशोक रक्ताले फणीन्द्र,  आचार्य श्रीधर शील, नितिन उपाध्ये, पद्मा मिश्रा, पुष्पलता शर्मा, पूर्णिमा वर्मन, मंजुलता श्रीवस्तव, मनोज जैन मधुर, मधु प्रधान, मधु शुक्ला, मधु संधु, मीरा ठाकुर, रंजना गुप्ता, राकेश खंडेलवाल, विश्वम्भर शुक्ल, शंभु शरण मंडल, शशि पाधा, सुरेन्द्रपाल वैद्य, हरिहर झा
अंजुमन मे- अनिल कुमार वर्मा कौशल, आभा सक्सेना दूनवी, आरती लोकेश, उमा प्रसाद लोधी, कृष्ण तिवारी,
परमजीत कौर रीत
दोहों में-
कुमार गौरव अजीतेन्दु, कृष्ण कुमार तिवारी, ज्योतिर्मयी पंत, दिगंबर नसवा, पारुल तोमर, मंजु गुप्ता

अंजुमन उपहार काव्य संगम गीत गौरव ग्राम गौरवग्रंथ दोहे पुराने अंक संकलन हाइकु
अभिव्यक्ति हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर नवगीत की पाठशाला

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
Google
प्रकाशन : प्रवीण सक्सेना -- परियोजना निदेशन : अश्विन गांधी
संपादन¸ कलाशिल्प एवं परिवर्धन : पूर्णिमा वर्मन
इस अंक की गजल संपादक हैं : रमा प्रवीर वर्मा