परमजीत कौर रीत
नाम- परमजीत कौर
‘रीत’
जन्म- १५ नवंबर १९७५ को श्री मुक्तसर साहिब, पंजाब, भारत में।
शिक्षा -एम.ए.हिन्दी, एम.ए.पंजाबी, बी.एड.
कार्यक्षेत्र- पंजाबी एवं हिदी में लगभग नियमित रूप से
स्वतंत्र लेखन। इसके साथ ही अध्यापन।
प्रकाशित कृतियाँ-
'कुण्डलिया सतसई' (राजस्थान साहित्य अकादमी की पाण्डुलिपि
प्रकाशन सहयोग योजना के अन्तर्गत प्रकाशित प्रथम कृति /
कुण्डलिया संग्रह)
इसके अतिरिक्त कुण्डलिया संचयन (संपादक-त्रिलोक सिंह ठकुरेला
), मानक कुंडलिया (संपादक-रघुविन्द्र यादव), कथा-रंग (लघुकथा
संकलन), सृजन-सोपान (साहित्य-संकलन, संपादक-भरत ओला,शिक्षा
विभाग),शब्द की तलाश (काव्य-संकलन, संपादक - संदेश त्यागी ),
स्वर्ण-शिखर (हाइकु संकलन, संपादक द्वय- रामेश्वर
काम्बोज'हिमांशु', डॉ हरदीप कौर सन्धु) आदि काव्य संकलनों में
उपस्थिति। साथ ही लगभग सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ
प्रकाशित। समय-समय पर आकाशवाणी सूरतगढ़ से रचनाओं का प्रसारण।
संप्रति- राजकीय माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक
(पंजाबी) के पद पर कार्यरत तथा स्वतंत्र लेखन।
ई-मेल–
kaurparamjeet611@gmail
|
|
अनुभूति में
परमजीत कौर रीत की रचनाएँ
नयी रचनाओं में-
अँधेरों की फ़ितरत
एक अकेले पर
कहाँ कोई किसी से
दिल से मिलिए
साथ चलना है
क्षणिकाओं में-
रिक्त स्थान- चार क्षणिकाएँ
नये माहिया में-
खुश्बू का हरकारा
अंजुमन में-
कहीं आँखों का सागर
कहीं मुश्किल
कोई दावे की खातिर
रोटी या फूलों के सपने
हिज्र में भी गुलाब
माहियों में-
माहिये
|