|
कैमरे में
कैद होली |
|
कैमरे में रंग था
या रंग में था कैमरा
यह पता करना कठिन थाझर रहे
थे रंग हाथों से
या बस रहे थे हाथ रंगों में
रंग का त्यौहार था
या
हार में गूँथे हुए थे रंग
देखकर भी जान पाना
उस समय मुमकिन नहीं था
कोई हीरामन कहीं अंदर बसा था
कोई हरियल सुआ हाथों पर जमा था
कोई पियरी उड़ रही थी कैमरे में
कोई हल्दी बस रही थी उँगलियों में
रास्तों पर रंग बिखरे थे हवा में
हर कहीं उत्सव की धारें आसमाँ में
खुशबुओं के थाल नजरों से गुजरते
और परदे पार चूड़ी काँच की
बजती खनक सी
इक हँसी...
जाती थी दिल के पार- गहरी
उस हँसी से लिपट पियरी
नाचती थी
उसी हँसी में डूब हीरामन रटा करता था-
होली... एक पट्टा कैमरे
में और वह पट्टा गले में
कैमरे में गले से लटका हुआ वह शहर सारा
कैमरे में कैद होली
होलियों में शहर घूमा
रंग डूबा- कैमरा यों ही आवारा
कैमरे में कैद थी होली कि या फिर
होलियों में कैद था वह कैमरा
कहना कठिन था
- पूर्णिमा वर्मन | |
इस सप्ताह
होली और
वसंत विशेषांक में
छंदमुक्त में-
हाइकु में-
क्षणिकाओं में-
पिछले सप्ताह
१४
मार्च २०११ के विशेषांक में
गीतों में-
अवनीश सिंह चौहान,
कमलेश कुमार दीवान,
कुमार रवींद्र,
कैलाश गौतम,
गीता पंडित,
जयकृष्ण राय तुषार,
धर्मेन्द्र कुमार सिंह,
महेश सोनी,
रचना श्रीवास्तव,
डॉ. राजेन्द्र गौतम,
शंभुशरण
मंडल,
संजीव सलिल,
सुनील कुमार श्रीवास्तव,
हितेश शर्मा पथिक। अंजुमन में-
प्राण शर्मा,
चंद्रभान भारद्वाज,
चाँद हदियाबादी,
मृगेन्द्र
मक़बूल,
योगेन्द्र मौदगिल। दोहों में-
प्रेमचंद सोनवाने,
किशोर पारीक किशोर,
अंबरीष श्रीवास्तव,
मंजु मिश्र,
रूपचंद्र शास्त्री मयंक,
श्यामल सुमन। छंदों में-
ओम प्रकाश तिवारी,
नवीनचंद्र चतुर्वेदी,
यमुना प्रसाद चतुर्वेदी प्रीतम
अन्य पुराने अंक | |