अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

होली है!!

 

होली पर

झूम रहा संसार फाग की मस्ती में
रंगों की बौछार फाग की मस्ती में

सारे लंबरदार फाग की मस्ती में
बूढ़े-बच्चे-नार फाग की मस्ती में

गले मिले जुम्मन चाचा हरिया काका
भूले मन की खार फाग की मस्ती में

जाने कैसी भांग पिला दी साली ने
बीवी दिखती चार फाग की मस्ती में

आंगन में उट्ठी जो बातों-बातों में
तोड़ें वो दीवार फाग की मस्ती में

चाचा चरतु चिलम चढ़ा कर चाँद चढ़े
चाची भी तैयार फाग की मस्ती में

इतनी चमचम इतनी गुझिया खा डाली
हुए पेट बेकार फाग की मस्ती में

काली करतूतों को बक्से में धर कर
गली में आजा यार फाग की मस्ती में

ननदों ने भी पकड़ भाभी के भैय्या को
दी पिचकारी मार फाग की मस्ती में

कईं तिलंगे खड़े चौंक में भाँप रहे
पायल की झंकार फाग की मस्ती में

गुब्बारे दर गुब्बारे दर गुब्बारे
हाय हाय सित्कार फाग की मस्ती में

होली है अनुबंधों की प्रतिबंध नहीं
सब का बेड़ा पार फाग की मस्ती में

कीचड़ रक्खें दूर 'मौदगिल' रंगों से
भली करे करतार फाग की मस्ती में

- योगेन्द्र मौदगिल
१४ मार्च २०११

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter