अनुभूति में
कल्पना रामानी
की रचनाएँ-
नयी रचनाओं में-
खुदा से खुशी की लहर
खुशबू से महकाओ मन
ज़रा सा मुस्कुराइये
बंजर जमीं पे बाग
यादें
कुंडलिया में-
नारी अब तो उड़ चली
नये गीतों में-
काले दिन
गुलमोहर की छाँव
चलो नवगीत गाएँ
धूप सखी
ये सीढ़ियाँ
अंजुमन में-
कभी तो दिन वो आएगा
कल जंगलों का मातम
जिसे पुरखों ने सौंपा था
देश को दाँव पर
मन पतंगों संग
वतन को जान हम जानें
गीतों में-
अनजन्मी बेटी
ऋतु बसंत आई
जंगल चीखा चली कुल्हाड़ी
नारी जहाँ सताई जाए
बेटी तुम
भ्रमण पथ
दोहों में-
इस अनजाने शहर में
शीत ऋतु
|
|
खुशबू से महकाओ मन
खुशबू से महकाओ मन, बागों की तरहा
रंगों से भर दो जीवन, फूलों की तरहा
कभी न बनकर बाँध, रोकना बहती धारा
सतत प्रवाहित रहो धार-नदियों की तरहा
कितना प्यार जगत में, देखो थोड़ा नमकर
अकड़न, ऐंठन छोड़, फलित डालों की तरहा
ऋतुएँ रूठें, करो न ऐसी खल करतूतें
रौंद रहे क्यों भू को, यमदूतों की तरहा
किया प्रदूषण अब तक अर्पित नीर-पवन को
बनो चमन मन! हरो दोष, पेड़ों की तरहा
अँधियारों को राह दिखाओ जुगनू बनकर
उजियारों से तम काटो तारों की तरहा
बोल लबों से कभी न फूटें अंगारे बन
मित्र! चहकते रहो सदा चिड़ियों की तरहा
बात पुरानी कहने का अंदाज़ नया हो
ज्यों महफिल तुमको गाए, गज़लों की तरहा
मनुष बनाकर तुम्हें ईश ने भू पर भेजा
कर्म “कल्पना” फिर क्यों हों पशुओं की तरहा
२३ फरवरी २०१५
|