योगफल
मेरे गाँव में
अब भी
सब कुछ ख़त्म नहीं हुआ है
प्रेम और उपकार का भाव
बरसों से
आम और नीम के पेड़ों की तरह
आज भी हरा है यहाँ
यहाँ
दिलों के भीतर की आग
गुरसी की राख के भीतर
दबे अंगारे की तरह
अब भी ज़िंदा है
इसीलिए जब तब
प्रेम की चिनगारियों की ख़बरें
आ ही जाती हैं
गाँव से।
यहाँ एक घर का दुख
आज भी
पूरे गाँव की आँखें भिगोता है
और एक की खुशी में
बसंत हो जाता है
पूरा गाँव।
लोग
अपने हाथ का काम छोड़कर
दौड़े आते हैं
गाँव के अतिथि से मिलने
और सहआतिथ्य के बीच
अतिथि भूल ही जाता है
कि आख़िर वह
किसके घर आया था
यहाँ पर
यदि
सारी दुनिया के लोग आ जाएँ
फिर भी
जगह की कमी नहीं पड़ेगी
मेरे गाँव में
अब भी
दूसरों की भलाई में
लगा रहना चाहता है
यहाँ का
हर आदमी
दूसरे की मुसीबत
अपने सर लेने को
तत्पर रहते हैं
गाँव के लोग
अभी भी
गाँव के लोग
किसी डर के बीच
एकजुट रहना जानते हैं
मेरा गाँव
उजाले की एक खिड़की है
जहाँ से दिखता है
दुनिया का बेहतरीन नज़ारा
एकदम साफ़–साफ़
मेरा गाँव
योगफल है
सभी मानवीय विश्वासों का।
१६ जुलाई २००७ |