शब्द
ठीक इसी तरह डटे रहना
शब्द!
अपने मोर्चे पर
डट कर करना मुक़ाबला
दैन्य से दुख से सन्नाटे से
स्वार्थ से संदेह से
शब्द! घर से चलते वक्त
ठीक से जाँच लेना
अपने अस्त्र–शस्त्र
अपना रक्षाकवच
अपने वाहन के
पहियों की हवा ब्रेक ईंधन
और दीगर सामान
शब्द
इससे पहले
कि सूरज खुदकुशी कर ले
तुम्हें ही पहुँचाना है
हरेक सिपाही तक
रसद व शस्त्र की तरह
उजास भरा मेरा मंतव्य
मेरा समर्थन
मेरी शुभकामनाएँ
शब्द
इस कठिन समय में
डटे रहना
अपने मोर्चे पर
१६ जुलाई २००७ |