हरे राम समीप
जन्म- १३अगस्त ,१९५१
(ग्राम: मेख,
जिला: नरसिंहपुर,
म.प्र.)
प्रकाशित कृतियाँ :
ग़ज़ल-संग्रह-हवा में भीगते
हुए(१९९०), आँधियों के दौर में(१९९२) ,
कुछ तो बोलो (१९९५),
किसे नहीं मालूम (२००४)
कहानी –संग्रह : समय से पहले (१९९२)
दोहा-संग्रह: जैसे (२०००), साथ चलेगा
कौन (२००५)
सम्पादन: कथाभाषा
(अनियतकालीन) पत्रिका १९८७ से
‘निष्पक्ष भारती’ के ग़ज़ल विशेषांक का एवं मसि कागद त्रैमासिकी के
दोहा विशेषांक का सम्पादन। अनेक विश्व
प्रसिद्ध रचनाओं का अनुवाद।
पटकथा व गीत- दूरदर्शन धारावाहिक ‘नक्षत्र स्वामी’ में
सम्मान व
पुरस्कार
हरियाणा साहित्य अकादमी समेत अनेक पुरस्कार एवं सम्मान।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा समीप के ग़ज़ल एवं दोहों पर एम-फ़िल
हेतु शोध-कार्य सम्पन्न।
सम्प्रति-
लेखाधिकारी ,जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि ,तीन मूर्ति भवन, नई
दिल्ली-१
ई-मेल-
sameep३९५@gmail.com
|