महेंद्र भटनागर
जन्म- २६ जून, १९२६,
झाँसी (उ.प्र. भारत)।
शिक्षा- एम.ए., पी-एच. डी. (हिंदी)।
संप्रति-
अध्यापन,
मध्य-प्रदेश महाविद्यालयीन शिक्षा / शोध-निर्देशक : हिंदी भाषा
एवं साहित्य।
कृतियाँ-
३० कविता संग्रह और ११ आलोचना ग्रंथों के रचयिता
डॉ. महेंद्र भटनागर ने रेखा चित्र, तथा बाल व किशोर साहित्य की
रचना भी की है। उनका समग्र साहित्य संकलित हो चुका है और कविताएँ
अनेक विदेशी भाषाओं एवं अधिकांश भारतीय भाषाओं में अनूदित होकर
पुस्तकाकार में प्रकाशित हो चुकी हैं। व कुछ पत्रिकाओं के संपादन
से भी जुड़े रहे हैं। अनेक छात्रों व विद्वानों द्वारा आपकी
कृतियों के ऊपर अनेक अध्ययन प्रस्तुत किए गए हैं।
पुरस्कार-
सम्मान
मध्य-भारत एवं मध्य-प्रदेश की कला व साहित्य-परिषदों द्वारा सन
१९५२, १९५८, १९६०, १९८९ में पुरस्कृत; मध्य-भारत हिंदी साहित्य
सभा, ग्वालियर द्वारा 'हिंदी-दिवस १९७९' पर सम्मान, २ अक्तूबर
२००४ को, 'गांधी-जयंती' के अवसर पर, 'ग्वालियर साहित्य
अकादमी'-द्वारा 'डा. शिवमंगलसिंह' सुमन'- अलंकरण / सम्मान,
मध्य-प्रदेश लेखक संघ, भोपाल द्वारा 'डा. संतोष कुमार तिवारी -
समीक्षक-सम्मान' (२००६) एवं अन्य अनेक सम्मान।
ई मेल :
drmbhatnagargwl@rediffmail.com
|