अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में प्रदीप मिश्र की रचनाएँ

कविताओं में-
तुम नहीं हो शहर में
कनुप्रिया
ज़िन्दा रहने के लिये
दुख जब पिघलता है
पहाड़ी नदी की तरह
पायदान पर
फिर कभी
फिर तान कर सोएगा
फूलों को इंतज़ार है
महानगर
मेरे समय का फलसफा
मैं और तुम
वायरस

स्कूटर चलाती हुई लड़कियाँ
सफेद कबूतर

डूबते हुए हरसूद पर-
एक दिन
जब भी कोई जाता
पाकिस्तान से विस्थापित
फैली थी महामारी
बढ़ रहा है नदी में पानी
सुनसान सड़क पर

संकलन में
नया साल- यह सुबह तुम्हारी है

  वायरस

ब्रह्म की कोई जाति नहीं होती
किसी राष्ट्र के नागरिक नहीं होते हैं वे
किसी भी धर्म का पालन नहीं करते
वे पूरी तरह से जीवित भी नहीं होते
और उनको मारना अत्यंत जटिल होता है
विज्ञान और कंप्यूटर की भाषा में
वो वायरस कहलाते हैं

जिस जाति में लगते हैं
उसका तहस नहस कर देते
जिस राष्ट्र में लगते हैं
उसे मिटा देते हैं दुनिया के नक्शे से
जिस धर्म में लगते हैं
उसे मनुष्यता के खिलाफ़ कर देते हैं
उनके प्रजनन के ही परिणाम है वे वायरस
जो आजकल कंप्युटरों में लगते हैं

ऐसे खतरनाक वायरस पहले भी थे
लेकिन उनकी जगह
किसी भी सभ्यता में नहीं थी
समाज बाहर थे
उनके विरुध होती थी सारी सभ्यता
संक्रमण होते ही
उनको नेस्तनाबूत कर दिया जाता था

आजकल समाज में
औज़ार की तरह उपस्थित है वे
उनकी जाति सर्वोपरि है
सबसे ज़्यादा राष्ट्रियता उनमें देखी जाती है
वे जिस धर्म की ध्वजा उठाते हैं
उस धर्म पर लोग गर्व करते हैं

वे चुनाव लड़ते हैं
सत्ता पर काबिज़ होते हैं
भयानक नर संहार करते हैं
विचारों के जीवाश्मों को खोद-खोदकर
इतिहास में खोह बनाते हैं
इन खोहों में तलाशते हैं अंधकार
उनके जीवन के लिए अंधकार ज़रूरी है
सूरज की रोशनी में तो वे चौंधिया जाते हैं
कभी-कभी अंधे भी हो जाते हैं।

वे रूप धरते हैं तरह-तरह के
प्रेमिकाओं की तरह ह्रदय में दाखिल होते हैं
पिता की तरह उँगलियों को थाम लेते हैं
माँ की तरह बहते हैं
दिल से दिमाग तक

इस खतरनाक वायरसों की चर्चा
पूरी दुनिया में है
इनकी पहचान के सारे सूत्र
असफल हो रहे है लगातार
प्रयोगशालाओं में प्रतिरोधक टीके
तैयार किए जा रहे हैं
वैज्ञानिकों ने दिन रात एक कर दिया है
फिर भी बढ़ती जा रही है
उनकी जनसंख्या

हर रोज़ यह ख़बर ज़रूर होती है
कि फलाँ वायरस रोधक प्रयोगशाला का
उद्घाटन फलाँ वायरस ने किया
फलाँ वायरस रोधी अभियान के लिए
फलाँ वायरसों की संस्था ने फंड दिया
श्रेष्ठ वायरस प्रतिरोधी टीका विकसित करनेवाले
वैज्ञानिकों के सम्मान समारोह की अध्यक्षता
वायरसों के प्रमुख ने किया

इस वर्ष के सारे नोबल सम्मान
उन लोगों को दिए गए
जो इन भयानक वायरसों के संक्रमण से
दुनिया को बचाने में लगे हैं
अभी जूरी के बारे में
किसी को कुछ पता नहीं है
सम्मानित लोगों के कर्मफल के बारे में
सिर्फ इतना पता है कि
कर्मणेवा अधिकारस्तु माफलेषु कदाचन।

२४ जनवरी २००६

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter