अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में प्रो. 'आदेश' हरिशंकर
की रचनाएँ-

गीतों में-
आया मधुमास

अमल भक्ति दो माता
एक दीप
चन्दन वन
जीवन और भावना
धरती कहे पुकार के
नया उजाला देगी हिन्दी
रश्मि जगी

लौट चलो घर
वन में दीपावली
विहान हुआ
सरस्वती वंदना

कविताएँ-
जीवन
प्रश्न
मृत्यु
संपूर्ण

संकलन में-
ज्योतिपर्व  - दीपक जलता
          - मधुर दीपक
          - मत हो हताश
मेरा भारत  - मातृभूमि जय हे
जग का मेला -चंदामामा रे
नया साल   -शुभ हो नूतन वर्

 

मृत्यु

मृत्यु आती नहीं,
जाती नहीं।
यह तो मील के पत्थर की तरह
सदैव अचल खड़ी रहती है,
जो
हर जीवन पथिक का
लक्ष्य होता है,
आगे बढ़ने के लिए।

मृत्यु
एक पर्वत है,
अविचल,
अटल,
अक्षय,
जहाँ जीवन-घन
चलकर स्वयं ही पहुँचते हैं;
और झिमिर-झिमिर बरस कर
स्वयं बिखर जाते हैं।
पुन:
जीवन बनकर उड़ने के लिए।
बहने के लिए।

मृत्यु
अथाह सागर है,
जहाँ,
हर जीवन-सरिता
स्वयंमेव शाश्वत प्रवाह ले,
बहती जाती है।
और,
एक दीर्घ पथ पार कर
लय हो जाती है,
स्वयं सिन्धु में
सिन्धु बनने के लिए।

जीवन गति है,
मृत्यु अगति।
जीवन क्षति है,
मृत्यु अक्षति।
अतएव ओ जीवो!
चलते रहो,
पथिक बनकर।
बादल बनकर।
सरिता बनकर।
क्योंकि समय की
भयंकर प्रवाहमयी धारा
तुम्हें चाहते हुए भी
रुकने नहीं देगी।
जो कुछ करना है,
अच्छा है
प्रसन्नता से करो।
जी लगाकर करो।
ताकि दु:ख सुख बन सके,
आकुलता आनन्द,
और मृत्यु जीवन।।

(लहरों के संगीत काव्य संग्रह से)

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter