अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

ज्योति पर्व
संकलन

 

मधुर दीपक

 

मधुर दीपक जल रहा है
ज्योति का वरदान लेकर।
आँधियों में भी निरंतर,
नित नई मुस्कान लेकर।

दे रहा है तम चुनौती,
क्या मिटाओगे मुझे तुम!
मलिन मानव -चित्त-मन से,
धो न पाओगे मुझे तुम।
जूझता पर घोर तम से,
एक नन्हीं जान लेकर।।

दीर्घ हैं मेरी भुजाएँ,
और पग बलवान तेरे।
काँपता पर देखते ही,
नयन ज्योतिर्मान मेरे।
मैं अकेला ही लड़ूँगा,
प्रात तक निज प्रान लेकर।

मैं दिवाली का दिया हूँ,
तुम मुझे कायर न समझो।
युग-युगों से जल रहा,
'आदेश' तुम नश्वर न समझो।
दे रहा आलोक जग को
सूर्य-सा अभिमान लेकर।।

-प्रो हरिशंकर आदेश

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter