नीलम जैन
२३ अक्तूबर
१९५८ को जनमी नीलम भारत में उत्तर प्रदेश के उस हिस्से से हैं
जो अब उत्तरांचल प्रदेश के नाम से जाना जाता है। वे आजकल
न्यूजर्सी अमरीका में अध्यापन और सामाजिक कार्य में संलग्न
हैं। कविताएँ पढ़ने लिखने के अतिरिक्त चित्रकारी में उनकी रूचि
है तथा संगीत को वे जीवन का अभिन्न अंग मानती हैं।
ई मेलः neelam1023@gmail.com
|
|
अनुभूति में
नीलम जैन
की
रचनाएँ—
नयी रचनाओं में-
ओ मेरे क्षितिज
तुम और मैं
तुम ही तुम
रंग भरी प्रात
योग वियोग
गीतों में-
बर्फ
बसंत
पढ़ पढ़ अखियाँ भर आई
माँ होना और माँ का होना
अंजुमन में —
ऐ सितारों
बेसबब
समझ बैठे
संकलन में —
धूप के पाँव–
दोपहर
वर्षा मंगल–
सावन का बदरा
प्रेमगीत–
राधा कर देना
गुच्छे भर अमलतास–
अलसा महीना
तुम्हें नमन–
श्रद्धांजलि
ज्योति पर्व–
दीप जलाएँ
एक दीप तुम्हारा भी है
होली है– ऋतु
होली की आई
– रंग
उड़ाती आई होली
काव्यचर्चा में
—
यों
हुई शुरुआत
|