अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में कृष्ण बिहारी की रचनाएँ -

गीतों में—
आवारा मन
कितने तूफ़ानों से
कुछ न कहूँगा
गीत गुनगुनाने दो
तुम आए तो
तुम साथ चलो
दिल हँसते हँसते रोता है
दूर न जाते
देवता मैं बन न पाया
प्रीत- नौ चरण
राह जिस पर मैं चलूँ
रुपहले गीत का जादू
वही कहानी
साथ तुम्हारे
स्मृति

संकलन में—
ज्योतिपर्व   –  चाँदनी की चूनर ज़मीं पर है
          –  मत समझो पाती
जग का मेला – झरना

 

प्रीत : नौ चरण

प्रीत जन्म है प्रीत मरण है प्रीत धरा है प्रीत गगन है
प्रीत छाँह है प्रीत तपन है प्रीत मधुर वह आलिंगन है
जिसको सबने किया नमन है!

प्रीत मधुरिमा प्रीत अरुणिमा प्रीत अमावस प्रीत पूर्णिमा
प्रीत हृदय में सूर्य-चंद्र-सी उदय-अस्त में यही लालिमा
प्रीत रीत से अलग खड़ी-सी
हर इक मन की ही दुलहन है!

प्रीत रूदन है प्रीत गीत है प्रीत हार है प्रीत जीत है
कहीं मुखर है कहीं मौन है प्राणों का आधार प्रीत है
देह और मन के जुड़ने से
बनी धरा पर यह वंदन है!

प्रीत खुशी है प्रीत वेदना जड़-चेतन में यही चेतना
प्रीत आदि है प्रीत अंत है कहीं ऊपरी कहीं साधना
सघन वृक्ष की तरह जगत में
आवारों का प्रीत भवन है!

प्रीत गंध है प्रीत डगर है प्रीत गाँव है प्रीत नगर है
यह गोरी है यह चूनर है कहीं सिंधु है कहीं लहर है
प्रीत कहीं पर धूल हो गई
कहीं माथ पर यह चंदन है!

कालिदास में यह शकुंतला मीरा में यह कहीं किशन है
ताजमहल की यही नायिका शाहजहाँ का एक सपन है
माने कोई बात अगर तो
प्रीत हृदय का ही दरपन है!

प्रीत कहीं सरनाम हुई है प्रीत कहीं बदनाम हुई है
प्रीत कहीं गुमनाम हुई है प्रीत कहीं नीलाम हुई है
लेकिन इसके बावजूद भी
प्रीत जगत का अंतर्मन है!

जाने कितनी भरी पोथियाँ बात प्रीत की करते-करते
जाने कितने युग बीते हैं बात प्रीत की करते-करते

मेरे तो मौलिक चिंतन में
सरल-कठिन-सा यह दर्शन है!

प्रीत राधिका प्रीत भवानी घनानंद की आम-कहानी
प्रीत शूल है प्रीत सुमन है प्रीत चैन है प्रीत चुभन है
प्रीत तपस्या प्रीत यातना यह जीवन की सरस साधना
पिघल गए पाषाण जिसे सुन
आहत मन का वह क्रंदन है!

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter