अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में कृष्ण बिहारी की रचनाएँ -

गीतों में—
आवारा मन
कितने तूफ़ानों से
कुछ न कहूँगा
गीत गुनगुनाने दो
तुम आए तो
तुम साथ चलो
दिल हँसते हँसते रोता है
दूर न जाते
देवता मैं बन न पाया
प्रीत- नौ चरण
राह जिस पर मैं चलूँ
रुपहले गीत का जादू
वही कहानी
साथ तुम्हारे
स्मृति

संकलन में—
ज्योतिपर्व–    चाँदनी की चूनर ज़मीं पर है
         –  मत समझो पाती
जग का मेला– झरना

 

कितने तूफ़ानों से

कितने तूफ़ानों से गुज़रा, कितनी गहराई में उतरा
दोनों का ही कुछ पता नहीं, बस ऐसे जीवन बीत गया

राजीव-नयन तो नहीं मगर
मदभरे नयन कुछ मेरे थे।
इन उठती-गिरती पलकों में
ख़ामोश सपन कुछ मेरे थे।

कुछ घने-घनेरे-से बादल कब बने आँख का गंगाजल
दोनों का ही कुछ पता नहीं बस ऐसे जीवन बीत गया
कब कैसे यह घट रीत गया

जगती पलकों पर जब तुमने
अधरों की मुहर लगाई थी
तब दूर क्षितिज पर मैंने भी
यह दुनिया एक बसाई थी

कितनी क़समें कितने वादे आकुल-पागल कितनी यादें
दोनों का ही कुछ पता नहीं किस भय से मन का मीत गया
मैं हार गया वह जीत गया

तुम जबतक साथ सफ़र में थे
मंज़िल कदमों तक खुद आई
अब मंज़िल तक ले जाती है
मुझको मेरी ही तनहाई

कब क्रम टूटा कब धूप ढली उतरी कब फूलों से तितली
दोनों का ही कुछ पता नहीं कब मुझसे दूर अतीत गया,
बस ऐसे जीवन बीत गया

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter