अनुभूति में
अमित कुमार सिंह की रचनाएँ—
नई कविताएँ-
ट्रैफ़िक जाम
चेहरे पर
चेहरा
ज़िंदगी ऐसे जियो
धूम्रपान - एक कठिन काम
नारी समानता - एक परिवर्तन
नेता और नरक का द्वार
प्रकृति-प्रदूषण-कलाकार
भूत
हास्य
व्यंग्य में-
इंतज़ार
कौन महान
कविताओं में-
अंधकार
कौन है बूढ़ा
दीप प्रकाश
नव वर्ष का संदेश
नादान मनुष्य
परदेशी सवेरा
फ़र्ज़ तुम्हारा
भूख
मशहूर
माँ
माटी की गंध
मेरे देश के नौजवानों
यमराज का इस्तीफ़ा
रोज़ हमेशा खुश रहो
विवाह |
|
भूत
कल्पना नहीं हक़ीक़त हूँ,
काया नहीं एक साया हूँ मैं,
इनसानों ने किया
मुझे बदनाम,
दे दिया है 'भूत' मेरा नाम।
करता हूँ कितना मैं काम,
निकल जाता हूँ होते ही शाम।
कहते हैं भूत को होते हैं ये बुरे,
पर हिंसा, अत्याचार, बेईमानी और भ्रष्टाचार
ये किसने हैं करे?
इनसानों ने अब करना शुरू कर दिया
हम पर भी अत्याचार,
डराने का काम खुद ही करके
करने लगे हैं हमारे
पेटों पर वार।
डरता हूँ अब इनसानों से
लेता हूँ अपना दिल थाम,
कहीं ये कर ना दें
मेरा भी काम तमाम।
हम भूत ही सही
पर हमारा भी है
एक ईमान,
डराने के अपने काम पर
देते हैं हम पूरा ध्यान।
हम ही हैं जो
कराते हैं लोगों को
इस कलियुग में भी
ईश्वर का ध्यान,
क्या नहीं कर रहे
हम कार्य
एक महान?
9 अगस्त 2007
|