अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ. सुरेन्द्र भूटानी की रचनाएँ

नई रचनाएँ-
अर्ज़
इंतज़ार
दिल इक तन्हा मुसाफ़िर
भ्रमग्रस्त जीव
यादों की अँधेरी बंद गुफ़ाएँ
विवशता
सीढ़ियाँ जहाँ ख़त्म होती हैं

नज़्मों में-
अनोखे तूफ़ान
आत्मविरोध
इब्तिदा
एक ज़िन्दगी तीन किरदार
एक हिस्सेदार से
खेल
ग़फलत
गीत
नई दोस्ती
नया संसार
नाकामयाबी
दोस्त से
प्रतिक्रिया
बारह रुबाइयाँ
बेबसी
विरोध
शख्सियत

  विवशता

ख़ुद को कब तक स्थगित करते रहते
कभी न कभी तो ख़ुद को सार्वजनिक रूप से
उछालना था
विकल्प की देहरी को लाँघना ही था
अतीत लिपट जाता है किसी न किसी रूप में और कहीं न कहीं
अतीत की निंदा में कुछ अधिक सुख नहीं मिलता
किंतु एक ध्रुवीकरण ले बनता ही है
कल्पना के माध्यम से
शब्दों के नित नए आकार बनते हैं
एक धरती बनती है
अपने पाँव धँसाने के लिए

बिना किसी नक्शे के एक शहर बसता जाता है
शहर की मर्यादा अधिक देर सलामत नहीं रह पाती
सभी परिपक्वता से आतंकित नहीं हो पाते
बेतरतीब चेहरों का उद्घाटन होता रहता है
चेहरों का समूह ही एक उपलब्धि है
गरचे संबंधों कोई अधिक मूल्य नहीं बचता

व्यक्तिगत विवशता हो या सामूहिक धारणा
शब्दों पर क्या संवाद बने
जो जनमत को घेरता रहे
या खुद को झुँझलाता रहे
हर आवाज़ को एक ख़तरा बना रहता है
कि कहीं अनसुनी न रह जाए
या परंपरा से चिपकी हुई पीढ़ी
आधुनिकता की चोली न पहन सके
मुक्ति की नई नई उड़ाने
पुनः लोट कर कही दायरे में न बँध जाए
जन्मगत संस्कारों की बेड़ियाँ
इतनी जल्दी नहीं टूटती
फिर भी एक लंबे वक़्त तक टाला नहीं जा सकता
जो यथार्थ है उसको भोगना है
जो ज़हर है उसे पीना है
ज़रूरत है अगर तो आत्मबल की
अब सच को स्थगित किया नहीं जा सकता
और खुद को बेइज़्ज़त किया नहीं जा सकता।

३१ अगस्त २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter