अनुभूति में
डॉ. सुरेन्द्र भूटानी की रचनाएँ
नई रचनाएँ-
अर्ज़
इंतज़ार
दिल इक तन्हा मुसाफ़िर
भ्रमग्रस्त जीव
यादों की अँधेरी बंद गुफ़ाएँ
विवशता
सीढ़ियाँ जहाँ ख़त्म होती हैं
नज़्मों में-
अनोखे तूफ़ान
आत्मविरोध
इब्तिदा
एक ज़िन्दगी तीन किरदार
एक हिस्सेदार से
खेल
ग़फलत
गीत
नई दोस्ती
नया संसार
नाकामयाबी
दोस्त से
प्रतिक्रिया
बारह रुबाइयाँ
बेबसी
विरोध
शख्सियत
|
|
दिल इक तन्हा
मुसाफ़िर मंज़िलें तो तय
कीं कई बार
छू बाद फिर इक राहे-मैं पे आ गया
चंद कदम चला रुका
तजर्रसुस का भी अपना नशा है
तलाश इक हम सफ़र की मुद्दतों
लगा अब तो अकेले ही चलना है
तो दिल से पूछा
तो दिल ने कहा
मैं भी एक तन्हा मुसाफ़िर
दानिशमंदों से कैसा मुदावा
अल्फ़ाज़ सरकते रहते हैं
खामोशी की भी अपनी जुबाँ है
दिल का भी कुछ ऐसा पैमा है
सफ़र इक उमर का तो कट ही गया
बोझ ज़िंदगी का कैसा
चलने दो अब तो बेतमन्ना हो कर
रहने दो दिल को तन्हा मुसाफ़िर हो कर
कहीं खुद-ब-खुद ख़त्म हो जाएगी यह राह
कहीं चुपचाप ख़त्म हो जाएगा यह सफ़र।
३१ जुलाई २००९
|