अनुभूति में
डॉ. सुरेन्द्र भूटानी की रचनाएँ
नई रचनाएँ-
अर्ज़
इंतज़ार
दिल इक तन्हा मुसाफ़िर
भ्रमग्रस्त जीव
यादों की अँधेरी बंद गुफ़ाएँ
विवशता
सीढ़ियाँ जहाँ ख़त्म होती हैं
नज़्मों में-
अनोखे तूफ़ान
आत्मविरोध
इब्तिदा
एक ज़िन्दगी तीन किरदार
एक हिस्सेदार से
खेल
ग़फलत
गीत
नई दोस्ती
नया संसार
नाकामयाबी
दोस्त से
प्रतिक्रिया
बारह रुबाइयाँ
बेबसी
विरोध
शख्सियत
|
|
एक हिस्सेदार से
एक सफ़र को मैं भी निकला था कुछ
बरस
चलते-चलते लोग मुझे मुसाफ़िर कहने लगे
न मंज़िल का ख़्याल रहा
न कुछ अपना हाल रहा
एक कतरा-ए-आब था मैं कभी
धीरे-धीरे मिलता गया दूसरे कतरों से
लोग मुझे समंदर कहने लगे
लहर-दर-लहर साहिलों से टकराती रही
हर छाती में इक नई लहर उभर आती रही
अनजानी हवाओं से मेल जोल हुआ
लोग मुझे जादूगर कहने लगे
दरअसल मेरे पास न कोई जादू है
न लहरों जैसा दिले-बेकाबू है
मेरे पास महज़ गर्दे-सफ़र है
जो वक्ते-ज़िंदगी का अंदोख्ता है
इस में कितना तुम्हारा हिस्सा
तुम्हे तो मालूम होगा
जब हम तुम बिछुड़े थे
आख़िर घर से बेघर होना
सफ़र का दूसरा नाम ही तो है
७ अप्रैल २००८
|