|
आदिवासी
स्नायुतंत्र में
प्रविष्ट हो चुकी
शोधित वायु
मस्तिष्क, धमनियाँ
शिराएँ, कोशिकाएँ
सचेत
चौतरफा चिल्ल-पों
जर्जर होते ही शरीर
फूल गया
गुब्बारे सा
हीलियम नहीं
भरी
कार्बन डाइ ऑक्साइड
तड़कता हाड़-माँस
भयानक पीड़ा मन में
अच्छी सेहत को
दरकार संसाधन,
औषधि
अति महंगी
कपूर और लौंग बाँध
हाथों में
दूर भगाते
चिकनगुन्या,
मलेरिया, डेंगू
विपन्न भील
मालवा, निमाड़ के
२८ जून २०१० |