अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में शैलेन्द्र चौहान की
रचनाएँ -

नई कविताएँ-
कबीर बड़
काँपते हुए
जघन्यतम
लोअर परेल

कविताओं में-
आषाढ़ बीतने पर
एक घटना
एक वृत्तचित्र: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व-संध्या पर
क्या हम नहीं कर सकते कुछ भी
कोंडबा
चिड़िया और कवि
जीवन संगिनी

तबादला
थार का जीवट
पतंग आकाश में
भद्रावती
मूर्ख
लैंडस्केप
शब्द नहीं झरते
स्त्री प्रश्न
सुबह के भूले

संकलन में
गुच्छे भर अमलतास-मरुधरा
                -आतप
                -विरक्ति

  एक वृत्तचित्र: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व-संध्या पर

इन दिनों
छाया चित्र बताते हैं उम्र
इन दिनों
सघन वृक्ष मिलते हैं विरल
इन दिनों पुरुष
चार आश्रमों का मोहताज नहीं

वे आपस में
घुल-मिल गए हैं इस तरह
कि बची रहे गृहस्थी
काफ़ी है यह

इन दिनों ब्रह्मचर्य
सांप्रदायिकता की चपेट में आकर
है लहूलुहान

गृहस्थ हैं तन्मय चाकरी में
वानप्रस्थ से लेकर सन्यास तक
दुहाई राजनीति की

धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष
सब राजनीति के उत्पाद और
राजनीति के बस वाहक

इन दिनों
कठिन है यह सोच पाना
कि सामंतकाल में व्यवसाय
पूंजीवादी आर्थिक नीतियों से
नहीं खाता था मेल

इन दिनों
ब्रह्मचारी का 'ब'
बदल गया है आई टी के 'इ' में
इंटरनेट पर
भंडार है अनंत सूचनाओं का
शरीर और काम-विषयक

इन दिनों
मौसम की भविष्यवाणी
ग़लत या सही
हो सकती है कुछ भी

अब एनीमेशन, स्केनिंग और
मिक्सिंग के परिणाम
'शालीन आदमी' से
'खूँखार जानवर' तक
हो सकते हैं अदल-बदल

इस विज्ञापनी युग में
दोनों हैं बहुत 'चार्मिंग'!
उपभोग वस्तुओं के जाल में घुसे
वे मुस्करा रहे हैं शान से

ध्यान दें कृपया!
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व-संध्या पर
प्रसारित होने जा रहा है
देश के नाम संदेश
लेकिन पहले एक कमर्शियल ब्रेक!

१ अगस्त २००६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter