अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में महेशचंद्र द्विवेदी की
रचनाएँ -

नई रचनाएँ-
अनस्तित्व का सत्यापन
अवसाद
तुम

छंदमुक्त में
आतुर आकाश
ऊर्जा का स्पंदन
एंटी वर्ल्ड
एक नास्तिक का स्वत्व
गणतंत्र की आत्मा
चिता का प्रकाश
जब जब आएगा सावन
तेरा यह रोम रोम
नौकरी का विज्ञापन
प्रवासी चिन्ता
पंछी की परछाँई
ब्रह्मांड में तारतम्य
भीमबैठका के भित्तिचित्
मैं वह बादल हूँ
युवमन
यह मन क्या है

वृत्तस्वरूप संसार
शरत की कथाओं की तरह
शापित सा मन

हास्य व्यंग्य में
मोनिका को रोना क्यों आता है
लाइलाज मर्ज़
हॉट ब्लोअर
डेंगू
हाकिम सस्पेंशन में है

संकलन में
होली है-
होली पर रक्षाबंधन

  वृत्तस्वरूप संसार

यद्यपि शून्य अरूप है,
तथापि
मानव कल्पना में
वृत्त का सूक्ष्म रूप है,

कहते हैं कि
ब्रह्म निराकार है
साथ ही अनादि है
असीम है, कहीं न उसका पारावार है।
ऐसा हो सकता है
बस एक वृत्त
जिसमे कितनी ही गति से दौड़े
लौटकर वहीँ आता है हर बिन्दु।

कहाँ से आता है ब्रह्माण्ड
और कहाँ को जाता है
यह कोई नहीं जान पाता है
क्योंकि इसका पथ वृत्ताकार है।

महाविस्फोट के फलस्वरूप
बने जो असंख्य गृह, अनंत तारे
वे भी तो वृत्ताकार हैं
वृत्त में घूमते हैं,
वृत्त से बाहर निकलते ही
होकर ध्वंस
विलीन हो जाते हैं किसी अन्य वृत्त में।

एलेक्ट्रोन भी घूमते हैं
ऐटम में नुक्लिअस के चारों ओर
जैसे उनके जीवन का लक्ष्य है
साधे रहना केंद्र कि डोर।

जीवन पथ भी वृत्ताकार है
क्षिति, जल, पावक, गगन, समीर का अद्भुत संगम
इन्ही से बनता है शरीर
और अंत में इन्ही में समाता है।
फिर कतिपय रासायनिक प्रतिक्रियाओं के फलस्वरूप
पुनः जन्म लेता है मानव का प्रतिरूप।

मानव मन भी वृत्तस्वरूप है
इसीलिए असीम है,
अनादि है, अनंत है।
मनुष्य से ब्रह्म तक की दूरी
करता है निमिष मात्र में पूरी।

मन की सोच वृत्त में आवृत्त है
अतः प्रायः रहता निरर्थक में दत्तचित्त है।
आखिर यह है एक शून्य- वृत्त का परम सूक्ष्म स्वरुप।
मानव बना देता है इसे महावृत्ताकार
यद्यपि जानता है कि
शून्य से जन्मा है यह
हो जायेगा पुनः शून्याकार।

२६ अक्तूबर २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter