अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में महेशचंद्र द्विवेदी की
रचनाएँ -

नई रचनाएँ-
अनस्तित्व का सत्यापन
अवसाद
तुम

छंदमुक्त में
आतुर आकाश
ऊर्जा का स्पंदन
एंटी वर्ल्ड
एक नास्तिक का स्वत्व
गणतंत्र की आत्मा
चिता का प्रकाश
जब जब आएगा सावन
तेरा यह रोम रोम
नौकरी का विज्ञापन
प्रवासी चिन्ता
पंछी की परछाँई
ब्रह्मांड में तारतम्य
भीमबैठका के भित्तिचित्
मैं वह बादल हूँ
युवमन
यह मन क्या है

वृत्तस्वरूप संसार
शरत की कथाओं की तरह
शापित सा मन

हास्य व्यंग्य में
मोनिका को रोना क्यों आता है
लाइलाज मर्ज़
हॉट ब्लोअर
डेंगू
हाकिम सस्पेंशन में है

संकलन में
होली है-
होली पर रक्षाबंधन

 

अवसाद

उसका मन क्यों
रहता है शांति का प्यासा
क्यों उसमें प्रायः
भरी रहती है हताशा
क्यों वह जितना ही आनंद
और उत्साह को तरसता है
सबका प्यार और सम्मान
पाने को लरजता है
उतना ही छोटी छोटी
बातों पर है चोटिल हो जाता
फिर स्वयं तो रोता ही है
दूसरों को भी है रुलाता?

उसका मन क्यों
है एक मैदान ऊबड-खाबड़
जिसमें भरा रहता है प्रायः
झाड़ और झंखाड़
उगते रहते हैं
कहीं आक कहीं कैक्टस
आक जो होता है
कसैला और विषैला
कैक्टस जो होता है
कंटीला व नुकीला
उसका मन क्यों
है अनियंत्रित भड़कीला?

उसका मन क्यों
है यदा कदा ही रह पाता
शीतल, निर्मल, समतल
समरूप और सपाट
जिसपर शांति से उग सकें
दूब, कमल और वृक्ष विराट
जिस पर उड़ें
रंग-बिरंगी तितलियाँ
मंथर वायु संग
जहाँ बजें मंद मंद घंटियाँ
जिसमें नृत्य करें गोपियाँ
और बाँसुरी बजाये कान्हाँ रंगीला?

कभी उसे लगता है
कि यह स्वनिर्मित मकड़जाल है
अवसाद का न समुचित कारण
न कोई उचित काल है
उसने स्वयं ही
भूत में घटी किन्हीं तुच्छ घटनाओं का
राई का पहाड़ बना डाला है
और उन्हें रिसते नासूर सम
मन में बार बार पाला है
परंतु उसे अवसाद तब तक सतायेगा
जब तक यह तथ्य
उसके अंतर्मन में आत्मसात न हो जायेगा

१५ दिसंबर २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter