अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में महेशचंद्र द्विवेदी की
रचनाएँ -

नई रचनाएँ-
अनस्तित्व का सत्यापन
अवसाद
तुम

छंदमुक्त में
आतुर आकाश
ऊर्जा का स्पंदन
एंटी वर्ल्ड
एक नास्तिक का स्वत्व
गणतंत्र की आत्मा
चिता का प्रकाश
जब जब आएगा सावन
तेरा यह रोम रोम
नौकरी का विज्ञापन
प्रवासी चिन्ता
पंछी की परछाँई
ब्रह्मांड में तारतम्य
भीमबैठका के भित्तिचित्
मैं वह बादल हूँ
युवमन
यह मन क्या है

वृत्तस्वरूप संसार
शरत की कथाओं की तरह
शापित सा मन

हास्य व्यंग्य में
मोनिका को रोना क्यों आता है
लाइलाज मर्ज़
हॉट ब्लोअर
डेंगू
हाकिम सस्पेंशन में है

संकलन में
होली है-
होली पर रक्षाबंधन

  जब जब आएगा सावन

जब से मानव का हुआ है आदि, जब तक होगा अंत,
आते रहे हैं और आते रहेंगे, ग्रीष्म, शीत और वसंत;
पर जब जब धरा पर, उमड़ घुमड़ कर आएगा सावन,
मानव मन में तब तब, अवश्य जागेगा उसका बचपन।

आएगी पुरवाई, जो हर लेगी उसकी ग्रीष्म की तपन,
बरसेंगे बादल और सोख लेंगे तृषित धरा की जलन,
फैलेगी सोंधी मिट्टी की महक, कुरेदेगी मानव का मन,
अवचेतन में छिपा, क्षण भर को अवश्य उभरेगा बचपन।

बिचरेंगे बादल कभी ऐसे, जैसे माँझा से बँधी हो पतंग,
कभी बहते रहेंगे प्रशांत, तो कभी बजाएँगे घनघोर मृदंग;
आँखमिचौली खेलेंगे, सूरज की धूप और छाँव के संग,
इंद्रधनुष की सतरंगी छटा से, मोहेंगे मानव का अंग अंग।

नवजीवन से भर जाएँगे, घने और हरे हरे वन-उपवन,
उगेंगी गुल्म-लतायें, लिपटकर करेंगी वृक्षों का आलिंगन;
बेला और चमेली के पुष्पों पर, देख तितलियों की थिरकन,
किसको नहीं याद आ जाएगा, उसका रंग-बिरंगा बचपन?

कूकेगी कोयल, और बढ़ाएगी विरहिणी के हृदय की धड़कन,
खेतों और बागों में नाचेंगे मोर, लुभाएँगे मोरनी का मन;
और भाई की कलाई में, जब भी बाँधेगी राखी कोई बहन,
बचपन की कोमल स्मृतियाँ, उभारेगा सावन का रक्षाबंधन।

१६ सितंबर २००५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter