अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में महेशचंद्र द्विवेदी की
रचनाएँ -

नई रचनाएँ-
अनस्तित्व का सत्यापन
अवसाद
तुम

छंदमुक्त में
आतुर आकाश
ऊर्जा का स्पंदन
एंटी वर्ल्ड
एक नास्तिक का स्वत्व
गणतंत्र की आत्मा
चिता का प्रकाश
जब जब आएगा सावन
तेरा यह रोम रोम
नौकरी का विज्ञापन
प्रवासी चिन्ता
पंछी की परछाँई
ब्रह्मांड में तारतम्य
भीमबैठका के भित्तिचित्
मैं वह बादल हूँ
युवमन
यह मन क्या है

वृत्तस्वरूप संसार
शरत की कथाओं की तरह
शापित सा मन

हास्य व्यंग्य में
मोनिका को रोना क्यों आता है
लाइलाज मर्ज़
हॉट ब्लोअर
डेंगू
हाकिम सस्पेंशन में है

संकलन में
होली है-
होली पर रक्षाबंधन

  मोनिका को रोना क्यों आता है?

जब भी जेल के कमरे में जाने को कहा जाता है,
सुना है कि मोनिका को रोना आता है।

वैसे मोनिका के लिये जेल कोई नई चीज़ नहीं है,
विदेशी जेल से उसका पुराना नाता है।
पुर्तगाल की जेल में महीनों जलवे बिखेर चुकी है,
पर यहाँ जेल में मेकअप धुल जाता है।

मोनिका को शिकायत है कि जेल में गद्दे नहीं हैं,
ए. सी. के बिना उसको पसीना आता है।
मोबाइल बिन कैसे कटें दिन और बिन टी. वी. के,
किसी फैन का चेहरा नज़र नहीं आता है।

मेरी समझ में मोनिका की शिकायत में है बड़ा दम,
आंध्र की जेल में ठीक ही रोना आता है।
पर वह अपने को यू. पी. जेल में क्यों नहीं बदलवाती,
जहाँ गद्दा, मोबाइल, प्रेमी सब मिल जाता है?

नहीं तो डाक्टर 'प्रसन्न होकर` भेज देंगें अस्पताल,
जहाँ फैऩ्स व मीडिया का लग जाएगा तांता है।
और फिर बन जाएगी एक मोनिका फैन्स एसोसियेशन,
जिसका अध्यक्ष होगा मंत्री का पुत्र या भ्राता है।

मोनिका जी आप बडे दिन बाद आई हैं हिंदुस्तान,
आपको यू. पी., बिहार की प्रगति नहीं पता है?
माफ़ियाओं हेतु यहाँ की जेलें बन चुकीं हैं ससुराल,
भला आप जैसा वहाँ जाकर कोई रोता है?

आप के वकील की अक्ल कहाँ चर रही है घास,
उसकी अक्ल पर अवश्य मुझे रोना आता है।
दक्षिण में आप की जान को ख़तरा बताकर,
आप के तबादले की दरख़्वास्त क्यों नहीं लगाता है?

जब भी जेल के कमरे में जाने को कहा जाता है,
सुना है कि मोनिका को रोना आता है।

१६ जनवरी २००६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter