ऋचा शर्मा
ऋचा शर्मा,
मेरा नाम है। पैदाइश वाराणसी की और तारीख ११ जून १९७१ है।
विज्ञान विषय की धारा से जीव विज्ञान ले कर विशेष योग्यता के
साथ साल २००० में स्नातक बी एस सी पास किया, गरवारे कॉलेज पूना
से।
कार्यक्षेत्र, तो अब तक विद्यार्थी ही हूँ। रहा साहित्य
क्षेत्र में कुछ करने का सवाल तो यहाँ आए हुए जुम्मा जुम्मा
चार रोज भी नहीं हुए हैं यानी अभी सिर्फ झाँकना शुरू किया है।
पूना, महाराष्ट्र, भारत में अवस्थित हूँ व वहीं पर स्थित
डेक्कन कॉलेज पोस्ट ग्रेजुएट एवम् रिसर्च इन्स्टीट्यूट से
एम•ए• की पढ़ाई में संलग्न भाषा विज्ञान विषय में। साहित्य के
अतिरिक्त चित्रकला, संगीत व इंसानी बर्ताव को परखने में, रुचि।
ई मेल-
richasharma@wildmail.com |
|
अनुभूति में ऋचा शर्मा
की रचनाएँ-
छंदमुक्त
में-
अनन्त यात्रा
एक फुसफुसाहट
दीवार और दरवाज़ा
भय
खाली आँखें
मेरे सपने
मुझे लगता है
रोज़ नयी शुरुआत
सुनो पद्मा
स्वर मेरा
सुन रानी सुन
हर बात नयी
संकलन में-
ज्योतिपर्व–
दादी माँ का संदेशा
दिये जलाओ–
मुझे भी है दिवाली मनानी
हे कमला
|