अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में ऋचा शर्मा की रचनाएँ-

छंदमुक्त में-
अनन्त यात्रा
एक फुसफुसाहट
दीवार और दरवाज़ा
भय
खाली आँखें
मेरे सपने
मुझे लगता है
रोज़ नयी शुरुआत
सुनो पद्मा
स्वर मेरा
सुन रानी सुन
हर बात नयी


संकलन में-
ज्योतिपर्व– दादी माँ का संदेशा
दिये जलाओ– मुझे भी है दिवाली मनानी
           हे कमला

 

हर बात नयी

वंशी की तान नयी
लय में उठान नयी
गौर युगल चरणों ने डाली पदचाप नयी

वृक्षों के पात नये
मन ओढ़े है गात नये
सिमटी सुहानी छटा देखो मुसकाय रही

शोर है पवन में नया
शब्द में है स्पर्श नया
गूँजी टंकार कि सुनो नयी घड़ी आ रही

दो मुझे उल्लास नया
भरो प्राणों में प्यास नयी
आने वाले युग की प्रतिध्वनि यही कहती रही

बीती सो बिसार दो
स्मृति को विश्राम दो
योजनाएँ जानती मूर्त होना है विचार सही

कंकण को भूल कर
कंकड़ का ध्यान धार
कण–कण में माटी नित कँपाय रही

बंजर को उर्वर दे
उर्वर को हरीतिमा
हरीतिमा से जीवन को हो आज यात्रा नयी

फूलें फैलें मेंह की कतार
फूलें फैलें बाँज पीपल मदार
हर चेहरे पर खिले मृदुलता नयी
शुभ हो तुम्हारा
मंगल हो तुम्हारा
बासी न हो जाएँ सारी सद्भावनाएँ नयी

सेवो निज और जन को
बाँटो कि जितना संभव हो
पानी है अप्राप्य खुशी लानी है विह्वलता नयी

रखो ज़रा धीर तनिक
औरों की भी सुनो
लो ले लो मेरी ओर से आज शुभकामना नयी

क्योंकि वंशी की तान नयी
लय में उठान नयी
ले लो मेरी ओर से आज शुभकामना नयी
आज शुभकामना नयी

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter