हिरण
रवि की निकली प्रथम किरण
चला घूमने एक हिरण
साथ में प्यारा बच्चा एक
शेर रहा था छुपकर देख
मौका पाकर दौड़ा शेर
संकट भाँपा लगी न देर
दौड़ा हिरण लगाकर ज़ोर
किया शिकारी ने भी शोर
देख शिकारी शेर डरा
लेकिन बच्चा वहीं खड़ा
रहा शिकारी उसे पकड़
हम भी उस पर गए अकड़
बच्चा हमने छुड़वाया
माँ तक उसको पहुँचाया
24 मई 2006
|