भालू
बैठ खेत में इक भालू
खोद रहा था वह आलू
खुरपी उसके हाथों में
मगन हो रहा बातों में
उल्टा पड़ा अचानक दाँव
खुरपी लगी ज़ोर से पाँव
भालू भागा आलू छोड़
चीख-चीख कर करता शोर
हाथी बोला आकर पास
बात कहूँगा बिल्कुल ख़ास
करे घ्यान से जो ना काम
उसको मिले यही परिणाम
24 मई 2006
|