वीरेंद्र जैन
जन्म- 12 जून 1949
शिक्षा - विज्ञान स्नातक
एवं अर्थशास्त्र में एम.ए.।
कार्य- लेखक,
राज्यस्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार एवं सामाजिक कार्य करने
की दृष्टि से 29 वर्ष पंजाब नैशनल बैंक में अधिकारी पद पर कार्य
करने के बाद सन 2000 में स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति। सन 1969 से
हिंदी की राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं से लेखन प्रारंभ किया और
हिंदी की सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं मे प्रकाशित होकर विशेष
पहचान बनाई। मंच के लोकप्रिय कवि और कविताओं के अतिरिक्त सात सौ
से अधिक लेख प्रकाशित।
साक्षरता कार्यक्रमों, समेत
भारत ज्ञानविज्ञान समिति, जनवादी लेखकसंघ समेत अनेक ग़ैर सरकारी
संगठनों के कार्यों में सहयोग।
प्रकाशित कृतियाँ
-व्यंग्य की चार पुस्तकें प्रकाशित
एक लुहार की, देखन में छोटे लगें, .हम्माम के बाहर भी और
अस्पताल का उद्घाटन।
संप्रति- जनवादी लेखक
संघ भोपाल इकाई के अध्यक्ष पद की ज़िम्मेवारी।
|