खूब विचार किए
खूब विचार किए, क्या कहने! खूब विचार किए
रात दिवस सप्ताह महीने साल गुज़ार दिए
क्या कहने! खूब विचार किए
सभा, गोष्ठी, बहस, भाषणों की लग गया झड़ी
सब कुछ हुआ समस्या लेकिन अब भी वहीं खड़ी
जब बेमौत मर गए रोगी, तब उपचार किए
क्या कहने खूब विचार किए
कभी-कभी तो अधिवेशन में जूते लात चले
लेकिन फिर मौसेरे भाई हँस कर गले मिले
फिर उनके चमचों ने उनके जयजयकार किए
क्या कहने! खूब विचार किए
चोरी नहीं रुकी आँगन की चोर नहीं चौंके
ज़ंजीरों में बँधे-बँधे घर के कुत्ते भौंके
बाँट-बाँट कर घर को हरदम बंटाढार किए
क्या कहने! खूब विचार किए
क्या कहने! खूब विचार किए
16
मई 2007
|