सतपाल ख्याल
जन्म:
११ जनवरी १९७४ को पंजाब के होशियारपुर जिले के एक छोटे से
कस्बे तलवाड़ा में।
संप्रति :
हिमाचल(बद्दी) मे यूनिट हैड की हैसीयत से एक मल्टी नैशनल कंपनी
में कायर्रत। एक नेट पत्रिका "आज की ग़ज़ल" के संपादक व प्रकाशक।
सरस्वती-सुमन,गुफ़्तगू, हिमप्रस्त, वाणेशवरी, पर्वत राग, द पोइट,
शिराजा और हिंदी चेतना आदि में ग़ज़लों का समय-समय पर प्रकाशन।
अख़बारों मे दैनिक जागरण, 'आपका फ़ैसला' मे कई बार ग़ज़लें
प्रकाशित और अपर्णा चतुर्वेदी द्वारा संपादित ग़ज़ल संकलन
'दीदार' में ग़ज़लें शामिल। इंटरनेट की तमाम हिंदी साइटों जैसे-
अनुभुति, बेब-दुनिया, साहित्य-शिल्पी, आखर आदि पर ग़ज़लें निरंतर
प्रकाशित। आकाशवाणी हमीरपुर और आकाशवाणी जालंधर से भी ग़ज़लों का
प्रसारण।
ई-मेल-
satpalg.bhatia@gmail.com
नेट-पत्रिका-
आज की ग़ज़ल
|
|
अनुभूति में
सतपाल ख़याल की रचनाएँ-
नयी रचनाओं में-
अर्जी दी तो
किसी रहबर का
जब से बाजार
जो माँगो
शाम ढले
छंदमुक्त में-
इल्लाजिकल प्ले
केवल होना
गुजारिश
चला जा रहा था
विज्ञापन
सियासत
अंजुमन में-
इतने टुकड़ों में
क्या है उस पार
जब इरादा
जाने किस बात की
दिल दुखाती थी
बदल कर रुख़
लो चुप्पी ली साध
संकलन में-
होली है-
रंग
न छूटे प्रेम का
-
बात छोटी
सी है
|