अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में रविशंकर की रचनाएँ —

नए गीत-
अनुवाद हुई ज़िंदगी
एक विमूढ़ सदी
खो गई आशा
गाँव और घर का भूगोल
जल रहा है मन
बीते दिन खोए दिन
हम शब्दों के सौदागर हैं

अंजुमन में-
ग़ज़ल

कविताओं में
इस अंधड़ में 

पौ फटते ही

गीतों में-
एक अदद भूल
गहराता है एक कुहासा
पाती परदेशी की
भाग रहे हैं लोग सभी
ये अपने पल
हम अगस्त्य के वंशज

संकलन में- 
गाँव में अलाव – दिन गाढ़े के आए 
प्रेमगीत – यह सम्मान
गुच्छे भर अमलतास – जेठ आया

 

अनुवाद हुई ज़िंदगी

अनुमोदन उम्र भर किया हमने
फिर भी प्रतिवाद हुई ज़िंदगी
सीमाएँ उम्र भर जिया हमने
फिर भी अपवाद हुई ज़िंदगी!
अपने को जीने की कोशिश में-
कोरा अनुवाद हुई ज़िंदगी!

गिरवी रख हरा भरा नंदन वन
ले आए काग़ज़ के फूलों को
रोज़-रोज़ लाए खुशियाँ उधार
रखकर के ताक पर उसूलों को,
पके हुए आमों की चाहत में-
नींबू का स्वाद हुई ज़िंदगी!

जीवन के सुस्त कदम मोड़ों पर
तुमको हर बार हम पुकारें हैं
अपने को दाँव पर लगा करके
हारे हैं हार के सहारे हैं,
पत्थर की मूरत के आगे बस-
कोरी फरियाद हुई ज़िंदगी!

जीवन को बाँट-बाँट किश्तों में
लौटे जब गुज़री तारीख़ों पर
काटकर किनारा वो गुज़र गए
रुके बिना दर्द भरी चीख़ों पर,
हम तुम दोनों के बीच जीवन भर
व्यर्थ का विवाद हुई ज़िंदगी!

२८ जनवरी २००८

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter