अनुभूति में परमेश्वर
फुँकवाल
की रचनाएँ—
नयी रचनाओं में-
अतीत
गाँव और शहर: पाँच चित्र
वापसी
शेष
स्वप्न
छोटी कविताओं
में-
सत्य- तीन रेखा चित्र
छंदमुक्त में-
अंत
आरंभ
उद्भव
उल्टी गिनती
खोज
बेटी की साइकिल
महक
रंग
शो छूटने की घंटी तक
विरासत
विस्तार |
|
स्वप्न
पता नहीं कब
आ बैठता है पास
उदास रातों में
करवटों से घिसते रहते हैं
बदन के रोंये
सिरहाने पड़ा रहता है
एक भटका हुआ बादल
नंगे पाँव दौड़ता
कोई बिछुड़ा हुआ
अपना आया हो जैसे
उम्र को खदेड़ता हुआ
गले मिलने
जैसे बगीचे में
खड़ी मूर्ति पर बैठा कबूतर
उड़ पड़ेगा फड़फड़ाकर
मूर्ति में हल्की सी
हलचल पर
कैसे उसे कोई याद करे
कोई चिट्ठी भी नहीं उसकी
एक बार जाने के बाद.
१ जून २०१७ |