अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में परमेश्वर फुँकवाल की रचनाएँ—

नयी रचनाओं में-
अतीत
गाँव और शहर: पाँच चित्र
वापसी
शेष
स्वप्न

छोटी कविताओं में-
सत्य- तीन रेखा चित्र

छंदमुक्त में-
अंत
आरंभ
उद्भव
उल्टी गिनती
खोज
बेटी की साइकिल
महक
रंग
शो छूटने की घंटी तक
विरासत
विस्तार

 

अतीत

भीड़ है मेले में
मिट्टी के खिलौने
बस गर्द समेट रहे हैं
सब जुटे हैं
कोलंबस झूले और
रोलर कोस्टर के इर्द गिर्द
यह जीवन के छोर पर जीने का जमाना है

कुछ पुस्तकें
पुरानी संदूक से
अभी अभी निकाली गयी हैं
जो बिना पृष्ठ पलटे
तौल दी जायेंगी
आठ रूपये किलो में

अम्लीय वर्षा से उपजे
जिद्दी वनस्पतियों के जंगल ने
अब ढँक लिया है
उस खुशबूदार
वन को
चौराहे का बरगद
घर में एक बोनसाई बन सिमट गया है

आज के सलीकेदार
लिविंग रूम में
बेतहाशा शोर है
किसी चैनल के
भडकाऊ संगीत का
सदियों से सच्चे साबित
विचार का
एक बूढ़ा स्वर
गूँजता है
अतीत के बरामदे से
कोई है
जो एक घूँट
पानी पिला दे मुझे.

१ जून २०१७

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter