|
हिंदी का
हाथ
थाम लें,
भारत की जय के वास्ते,
प्रसार से, विकास के,
खुलेंगे सारे रास्ते।
1
अभिव्यक्ति में है
श्रेष्ठतम, सरल, सरस है भाव में,
सुबोधिनी, सुभाष्य है, समृद्ध है विधाओं में।
आगे रहेगी सर्वदा, जो हक़ इसे दिला सके,
हिंदी का
हाथ
थाम लें,
भारत की जय के वास्ते,
प्रसार से, विकास के,
खुलेंगे सारे रास्ते।
1
है संस्कृति का
लेख ये, अमिट है सत्य सार है,
नित नए विकल्प का, खुला प्रवेश द्वार है।
है पथ प्रशस्त कर रही, जो हम दिशा को पा सके,
1
हिंदी का
हाथ
थाम लें,
भारत की जय के वास्ते,
प्रसार से, विकास के,
खुलेंगे सारे रास्ते।
1
अब तो
देश-देश में, बुलंदियों को छू रही,
गूढ़ भाव भाविनी, ये कह रही है अनकही।
मशाल इसकी विश्वजाल पर अगर जला सके,
1
हिंदी का
हाथ
थाम लें,
भारत की जय के वास्ते,
प्रसार से, विकास के,
खुलेंगे सारे रास्ते।
1
- कल्पना रामानी
|