अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में अनिल प्रभा कुमार की रचनाएँ—

नई रचनाएँ—
माँ- तीन कविताएँ

छंदमुक्त में—
अच्छा हुआ
आभार

उम्मीद
जवाब
दूरी

धन्यवाद
धूप
पिरामिड की ममी
प्रेम कविताएँ

बंद आँखें
माँ दर मा

विमान
साथ
सूर्यास्त

 

पिरामिड की ममी

पिता को, पूर्वजों से मिला था
औरत को काबू में
रखने का अधिकार।
फिर भी बेटी को दिया
भरपूर दुलार,
खेलने को खुला आँगन।
फिर भी सीमा खींच दी
अग्नि-रेखा की
आदतन।

पति नम्र, उदार
सीमाओं की रेखाएँ मिटाकर
चारों ओर बाँध दी
प्यार की बाड़।
ऊँची दीवारों पर भी
निषेधों के टूटे शीशे
दिए डाल।
हितैषी हैं वह मेरे
ख़ुद डयोढ़ी पर हैं खड़े
कैसे सकती हूँ लाँघ?

बेटा जवान
पुरुषों की विरासत का,
होनहार हक़दार।
माँ का सम्मान
दे सकता है जान।
माँ कहीं चोट न खाए,
गिर न जाए
थाम कर खड़ा है
एक ही जगह पर
सीमाओं का पहरेदार,
वह चौकन्ना, तैनात।

मेरे तीन-तीन शुभचिंतक
मेरे तीन-तीन प्रतिरक्षक
उनकी तीन-तीन पीढ़ियाँ गुज़र गईं।
फिर भी मैं क्यूँ खड़ी
वहीं की वहीं रह गई
सुरक्षित
प्रतिरक्षित
पिरामिड की मम्मी सी।

१६ अप्रैल २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter