अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में अनिल प्रभा कुमार की रचनाएँ—

नई रचनाएँ—
माँ- तीन कविताएँ

छंदमुक्त में—
अच्छा हुआ
आभार

उम्मीद
जवाब
दूरी

धन्यवाद
धूप
पिरामिड की ममी
प्रेम कविताएँ

बंद आँखें
माँ दर मा

विमान
साथ
सूर्यास्त

  धूप

आज, बहुत दिनों बाद
धूप
मेरी बिंदास सहेली की तरह
आकर
ड्राइंग-रूम में पसर गई
चमचम पीली साड़ी
अदा से लहराती रही
उसने सोने के गहनों की पोटली खोल दी
आ, देख!
बस अभी इन्हें दफ़्तर भेज दूँ।
इधर से उधर भागते
मैंने ऐसे देखा
जैसे कोई पुरानी सहेली हो
थोड़ी प्रतीक्षा कर लेगी
वो मुस्करा दी,
कोई बात नहीं।

लौट कर ज़रा यह फैलाव सँभाल लूँ
ज़रा यह मैले कपड़े मशीन में डाल दूँ
अभी आई।

फ़ोन बजा
भागते हुए मैंने इशारा किया
बस अभी आई।
जल्दी से इंतज़ाम कर लूँ
शाम के खाने का
फिर आराम से बैठ कर
अपन बतियाएँगे।
ज़रूर, उसने नाराज़गी से कहा
वह सिकुड़ने लगी।
मुझे ध्यान था
तीसरे पहर के बाद वह रुक नहीं पाएगी
इसे भी घर लौटना होगा।
बेटे का फ़ोन आया
उसे कुछ सूचना चाहिए थी
जल्दी से निबटा के लौटी
वो अपना सामान समेट रही थी
ले मैं ही आ गई
बस ज़रा-सा ठहर जा,
मैं खाना डाल कर लाती हूँ
यहीं तेरे साथ बैठ कर खाऊँगी।

वह दीवार से ऊपर सरक रही थी
मैंने खड़े होकर
उसके पैरों पर सिर रख दिया।
अब उसकी चमक मेरे चेहरे पर थी
उसकी नरम गरमी मेरी पलकों पर,
मैंने पल भर ही सही
उसे छू तो लिया,
हैलो तो कह दिया।

ध्यान आया
मेरे चेहरे पर ताज़ा ज़ख़्म है
धूप की यह दोस्ती
उसके लिए अच्छी नहीं।
मैंने मुँह फेर लिया,
और वह चली गई।
एक अपराध की भावना देकर
एक खालीपन, एक उदासी
घर आए मेहमान की
बेक़द्री हो गई,
वह अब पता नहीं
फिर कब आएगी?

24 जनवरी 2006

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter