अनुभूति में
अनिल प्रभा कुमार की रचनाएँ—
नई रचनाएँ—
माँ- तीन कविताएँ
छंदमुक्त
में—
अच्छा हुआ
आभार
उम्मीद
जवाब
दूरी
धन्यवाद
धूप
पिरामिड की ममी
प्रेम कविताएँ
बंद आँखें
माँ दर माँ
विमान
साथ
सूर्यास्त
|
|
दूरी
तुम आकाश की ऊँचाई से
देखते हो हमें
और तुम्हें
चींटीं-सा लगता है
हमारा वजूद।
उतनी ही दूरी से
हम भी
देखते हैं तुम्हें
और तुम हमें
बेचारे, भटके
पंछी से लगते हो।
यह हमारा,
ठोस ज़मीन पर
खड़े होने का
बौना ग़रूर।
इस दूरी को हटा कर
इंसान की तरह
देख सकें,
हम दोनों
एक दूसरे को
ऐसा कोई
बीच का रास्ता
होगा तो ज़रूर।
24 जुलाई 2007 |