अनुभूति में
शबनम शर्मा की रचनाएँ-
नई रचनाएँ-
अमानवता
आज़ादी
खुशबू
तस्वीर
प्रश्न
बाबूजी के बाद
मजबूरी
रंग
रिश्ते
कविताओ में-
इक माँ
इल्ज़ाम
बूढ़ी आँखें
बेटियाँ
मकान
माँ
मुसाफ़िर
रंग
सपना
सिर्फ़ तुम हो
|
|
खुशबू
यादों की इक सोंधी-सी
खुशबू, पीहर की गली
शुरू होते ही आने लगती,
खोलते ही घर का दरवाज़ा
आमने-सामने हो जाते मैं
और वो बीते पल,
आज वही आँगन, वही दीवारें
मुझे मुँह चिढ़ाती
जो कभी कोयल-सी कूकती थी
रात-दिन।
बाबूजी की कुर्सी धूल चाट रही
और वो हुक्का न जाने किधर
गुड़गुड़ा रहा
माँ का चूल्हा पहचान में
नहीं आ रहा
जो सेंकता था अनगिनत रोटियाँ
व लज़ीज़ पकवान
कहाँ खो गई वह सब रौनकें
मिल-बैठ खाना,
छीनना, छिनवाना, कभी
लड़ पड़ना एक तस्तरी हेतू,
वक्त बदल गया है
पीहर भी बदलेगा ही
लंबी आह से भरती हूँ कदम
जहाँ समय सिमट गया है
रिश्तों के साथ।
24 अप्रैल 2007
|