अशोक रावत
जन्म- १५ नवंबर, १९५३ गाँव मलिकपुर जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश)
शिक्षा- सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक
प्रकाशन-
'थोड़ा सा ईमान' (ग़ज़ल संग्रह), हिंदी की
लगभग सभी प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं तथा समवेत संकलनों में
ग़ज़लें तथा आलेख प्रकाशित।
संपादन-
साहित्य भारती (उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान) के 'नागरी
ग़जल' विशेषांक का संपादन।
संप्रति-
डिप्टी जनरल मैनेजर (भारतीय खाद्य निगम)
ईमेल:
ashokrawat2222@gmail.com
|
|
अनुभूति में
अशोक रावत की रचनाएँ—
नई रचनाएँ—
आसमाँ में
उजाले तीरगी में
जी रहे हैं लोग
भले ही रोशनी कम हो
अंजुमन में—
अँधेरे इस क़दर हावी हैं
इसलिए कि
किसी का डर नहीं रहा
डर मुझे भी लगा
जिन्हें अच्छा नहीं लगता
ज़ुबां पर फूल होते है
तूफ़ानों की हिम्मत
थोड़ी मस्ती थोड़ा ईमान
नहीं होती
फूलों का परिवार
बढ़े चलिये
बड़े भाई के घर से
भले ही उम्र भर
मुझको पत्थर अगर
ये तो है कि
विचारों पर सियासी रंग
शिकायत ये कि
संसद में बिल
सभी तय कर रहे हैं
हमारे
हमसफ़र भी
हमारी चेतना पर
|